मां ने ही दुष्कर्मी पुत्र को उतारा था मौत के घाट
आजमगढ़ में दिल दहला देने वाली ऐसी घटना सामने आई है जिस पर पहली नजर में विश्वास करना भी मुश्किल है। गंभीरपुर थाने के एक गांव में सगे भाई ने पहले बहनों का ही शारीरिक शोषण किया। दोनों के साथ कई बार रेप किया। बेटियों को भाई की दरिंदगी से बचाने के लिए उन्हें नानी के घर भेज दिया गया तो कामवासना में अंधे बेटे ने मां का ही रेप करने की कोशिश की। सगे बड़े बेटे की घिनौनी हरकत से तंग आकर मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने लाश बरामद करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की तो सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ। गुरुवार को हत्यारोपी मां के साथ छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया।
रानी की सराय थाने के मोलनापुर (सिरसाल) गांव में नहर के बगल में झाड़ी में 28 सितंबर की सुबह बोरे में 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। कुछ दिन पहले शव की शिनाख्त भी हो गई। पता चला कि वह गंभीरपुर थाने के एक गांव का निवासी था। पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।
रानी की सराय थाना प्रभारी निरीक्षक केशव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार मां ने बताया कि उसके बड़े बेटे की शादी नहीं हुई थी। वह कोई कामकाज भी नहीं करता था। घर पर ही निठल्ला बैठा रहता था। उसने पहले अपनी दो बहनों के साथ दुष्कर्म किया। इस पर मैने दोनों बेटियों को ननिहाल भेजा दिया था। बहनों को घर पर न पाकर एक दिन उसने मेरे साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसकी घिनौनी हरकत से आजिज होकर पहले उसे नींद की गोली खिलाई और बाद में छोटे बेटे के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बोरे मे बांध कर छोटे बेटे की मदद से साइकिल पर लाद कर दूसरे गांव में नहर की झाड़ी मे फेंक दिया था।