वाराणसीः यूपी कॉलेज के आंदोलनरत छात्रों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

वाराणसीः यूपी कॉलेज के आंदोलनरत छात्रों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ


यूपी कॉलेज में छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय के सामने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। वे 11 सूत्री मांग को लेकर धरना दे रहे हैं । 
छात्रों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वे कई बार महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष मुद्दा उठा चुके हैं। लिखित में ज्ञापन दिया जा चुका है। प्रबंध समिति के भी संज्ञान में दिया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता पकड़ना पड़ा। जब तक इस  कालेज प्रशासन इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं करता, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रों ने आमरण अनशन की चेतावनी दोहराई। 


वहीं, महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि 30 नवंबर से उनकी मांगों पर अमल शुरू हो जाएगा। इसलिए वे अपना धरना समाप्त कर दें। इस आश्वासन पर छात्र राजी नहीं हैं। धरना देने वालों में छात्रसंघ के निवर्तमान महामंत्री शिवम सिंह बाबू, अमन सिंह, विवेकानंद सिंह, पंकज बागी, वीरेंद्र सिंह, सचिन सिंह, अनुराग सिंह, कुणाल, अंकुर, समीर, विशाल आदि शामिल हैं।


छात्रों की मांगें-
प्राचीन छात्र भवन में विवाह समारोह की अनुमति बंद हो।
कैम्पस और प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जाए
कर्मचारियों और शिक्षकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित की जाए
 कृषि संकाय में नए उपकरणों की व्यवस्था हो
छात्रावासों की खिड़कियों पर मच्छर रोकने के लिए जाली लगाई जाए
 छात्रावासों में आरओ वाटर की व्यवस्था होनी चाहिए
 कैंटीन में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो