मानव शृंखला बनाकर कैडटों ने की सफाई

मानव शृंखला बनाकर कैडटों ने की सफाई


स्वच्छता पखवाड़े के तहत एनसीसी कैडटो ने शनिवार को जिले भर में सफाई अभियान चलाया। मानव श्रृंखला बनायी गयी। तिलकधारी महाविद्यालय 5 यूपी स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी के 182 कैडेट्स व स्टाप ने सुबह आठ बजे रैली निकालकर टीडी कालेज से लाइन बाजार व कचहरी मार्ग पर सूखे कचड़े व प्लास्टिक को उठाकर नगर पालिका के कूड़ेदान में डाला। मेजर एसएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेहरु इंटर कालेज के 98 बटालियन एनसीसी कैडटो ने कमान्डिंग आफिसर कर्नल परमदीप के निर्देशन में रैली निकाली। प्रधानाचार्य रमेश चन्द सिंह समेत पूरा स्टाप मौजूद रहा।


श्री राम निरंजन इण्टर कालेज कंजगांव जौनपुर के कैडेट ने विद्यालय परिसर को स्वच्छता मिशन के तहत साफ सफाई किया। प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रहलाद सिंह ,वेद प्रकाश सिंह, संतोष सरोज व दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कैडेटों ने कंजगांव रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई की।


हिंस बदलापुर के अनुसार एनसीसी महानिदेशक के निर्देशन पर 96 यूपी बटालियन जौनपुर के कमान अधिकारी कर्नल सजल जैन के संयोजकत्व में शनिवार को सल्तनत बहादुर पीजी कालेज एवं इन्टर कालेज की इकाइयों ने प्लागिंग अभियान की शुरुआत कर नगर को स्वच्छ एवं कचरामुक्त बनाने का संकल्प लिया। अभियान के अन्तर्गत कैडेटों ने प्लास्टिक कचरों को इंदिरा चौक सहित,जौनपुर,सुल्तानपुर,शाहगंज तथा महराजगं मार्ग पर प्लास्टिक कचरों को इकट्ठा किया। इसके पूर्व प्रधानाचार्य बेचन सिंह ने कैडेटों को हरी झंडी दिखा कर अभियान को सफल बनाने के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सेकेंड अफसर एनसीसी इन्द्रमणि उपाध्याय, सूबेदार लक्ष्मण पाण्डेय,साक्षी दुबे ,दीक्षा उपाध्याय ,उत्कर्ष सिंह,अंकिता मौर्य सहित आदि उपस्थित रहे।


हिंस थानागद्दी के अनुसार 98 एनसीसी बटालियन के कमांडिग आफिसर कर्नल परमदीप सिंह सरन के निर्देशन में जनता इण्टर कालेज रतनूपुर आरवीएम इण्टर कालेज चन्दवक श्री गणेश राय इण्टर एवं पीजी कालेज डोभी के एनसीसी जूनियर एवं सीनियर कैडेटों ने श्रमदान करके सड़को के किनारे की पटरियों को साफ कर समाज को स्वच्छता की नसीहत दी। एनसीसी आफिसर मुरली पाल एवं सुनील कुमार के नेतृत्व में कैडेटों ने 200 मीटर कालेज से रतनूपुर बाजार तक सम्पर्क मार्ग की सफाई की। डोभी में कैप्टन आलोक सिंह एवं मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कालेज से सिधौनी लगभग 200 मीटर सड़क के किनारे की घास को साफकर कैडेटों ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। चन्दवक में एएनओ रामप्रकाश सिंह ने कैडेटों संग स्थानीय बाजार स्थित शुलभ शौचालय थाना परिसर और विद्यालय परिसर से घासें साफ करवाकर मलेरिया के खतरों से बचाव के उपाय सुझाया।


हिंस मडि़याहूं के अनुसार 98 यूपी बटालियन एनएनसीसी के पीजी कालेज मडि़याहूं व बीएनबी इंटर कालेज मडि़याहूँ के कैडटों ने कमांडिंग अफिसर कर्नल परमजीत सिंह के निर्देशन में प्लास्टिक कचरे के सफाई एवं जन जागरुकता रैली निकाली। इस अवसर पर प्राचार्य डा. एच पी सिंह प्रिसिपल हाकिम सिंह यादव, डा. शिवाकांत तिवारी, डा. राम सिंह, डा. देवेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का निर्देशन कैप्टन एस के पाठक कैप्टन एस एस मिश्रा सूबेदार प्रेम किशोर सिंह ने किया।


हिंस केराकत के अनुसार स्थानीय पब्लिक इण्टर कालेज के एनसीसी कैडेटों नें शनिवार को स्वच्छता रैली में हिस्सा लिया। कैडेटों ने विद्यालय परिसर से लेकर सैनिक गिरजाशंकर महाविद्यालय तक सङक के दोनो तरफ साफ सफाई की तथा प्लास्टिक पालीथिन कचरे को एकत्र किया। हिंस सिगरामऊ के अनुसार राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय व इंटर कालेज में शनिवार की सुबह एनसीसी के 96 बटालियन कैडेटों ने पालीथिन मुक्त रैली निकाली। आयोजक मेजर दिलीप सिंह के साथ कैडेटें ने हाथों में तख्तियां लेकर बाजार व हरपालगंज रेलवे स्टेशन परिसर पर इधर उधर फैले पालीथिन को उठाकर कूड़ेदान में डाला। पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का संदेश दिया। इस अवसर पर कैडेटों ने माव श्रृंखला बना कर स्वक्षता का संदेश दिया।