यूजी की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 17 हजार छात्र हुए शामिल
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन 17 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए।पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020 की कक्षाओं के मुख्य परीक्षा दो पालियों में शुरू हुई। सुबह की पाली में बीए प्रथम वर्ष के संस्कृत, अरबी, फारसी व तृतीय वर्ष के उर्दू की परीक्षा हुई। वहीं द्वितीय पाली में बीएससी भाग 2, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बीए भाग 2 के उर्दू की परीक्षा हुई। इसमें जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज, हंडिया को मिलाकर कुल करीब 17 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने दावा किया कि परीक्षा समय से शुरू हुई। कहीं कोई शिकायत नहीं आई है। सदस्यों को नहीं मिला पत्रपरीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए उड़का दल का गठन तो कर दिया गया है लेकिन सदस्यों को अब तक पत्र ही नहीं दिया गया है। इस कारण परीक्षा के पहले दिन निरीक्षण करने कोई सदस्य नहीं निकला। टीम के एक सदस्य ने बताया कि अब तक टीम में शामिल होने का पत्र नहीं मिला है। परीक्षा नियंत्रक ने केन्द्र के प्रभारियों को सीसीटीवी कैमरा के साथ वॉयस रिकार्डिंग को सही रखने को कहा है। बी कापी देने की मांगशहर के कई केन्द्रों से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कुलपति से बी कापी दिये जानी की मांग की है। कहा कि छात्र हित में बी कापी की सुविधा बहाल करें। इससे परीक्षा सम्बन्धी सभी उत्तर अच्छे से लिखा जा सकेगा। यूजी पीजी की परीक्षाओं में कुल 4 लाख 75 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं।